महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं से जागरूक करने के लिए हुआ नारी सम्मेलन, दी गई जानकारी





गाजीपुर। नारी सशक्तिकरण, नारी जागरूकता एवं महिला स्वावलंबन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के लिए सदर के सकरताली गांव में नारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सोहिलापुर के प्रबंधक ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए जो योजना बनाई है, उसमें स्वयं सहायता समूहों की विशेष भूमिका है। कहा कि कम ब्याज दरों पर ऋणों का वितरण महिलाओं के आर्थिक उत्थान तथा रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण है। आजीविका मिशन के ब्लाक प्रबंधन अधिकारी आनन्द ने कहा कि गाँवों मे अधिक से अधिक महिला समूहों का गठन तथा उनके माध्यम से गरीब, लाचार, बेबस महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करना ही इस योजना का मूल उद्देश्य है। इसके पश्चात भाजपा नेता गोपाल राय ने सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मुरली कुशवाहा, अजीत प्रजापति, गीता देवी, अनीता विश्वकर्मा, तारा देवी, सावित्री देवी, संगीता, चंदा, मनोरमा आदि रहे। अध्यक्षता बीसी सखी अंजनी शर्मा व संचालन शशिकान्त शर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निरंकारी सत्संग भवन पर धूमधाम से मना मानव एकता दिवस, निरंकारी बाबा के योगदानों को किया गया याद
उम्दा गुणवत्ता वाली सड़क के कार्य को घटिया बताकर जखनियां विधायक ने रोका काम, अधिकारियों ने दिया जवाब, अब कमीशन मांगने के वायरल कंटेंट पर सफाई दे रहे विधायक >>