अपने कमरे में मृत मिले एसडीएम, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंच, मौके पर डीएम-एसपी सहित पूरा अमला





कासिमाबाद। स्थानीय तहसील के उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी लाश उनके ही कमरे में उनके बेड पर मिली। जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। मौके पर तत्काल डीएम आर्यका अखौरी सहित एसपी ओमवीर सिंह आदि पहुंच गए। जांच के लिए खुद सीएमओ पहुंच गए और उन्हें मृत घोषित किया। सुबह जब देर तक उनके आवास का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने खुलवाने की कोशिश की। इसके बाद वो अपने बेड पर मृत मिले। अनुमान है कि हृदयाघात होने से उनकी मौत हुई होगी। मूलतः जौनपुर निवासी वीर बहादुर सिंह 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी थे और कौशांबी सहित हमीरपुर व गोंडा में बतौर एसडीएम तैनात रह चुके थे। उन्होंने वाराणसी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और लखनऊ विवि से पीएचडी पूरी की थी। उनकी मौत के बाद प्रशासनिक अमला स्तब्ध है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बालू लदे ओवरलोड वाहनों के चलते कभी भी हो सकती है बड़ी घटना, किसानों ने भी की वाहनों को रोकने की मांग
खेत में गेहूं बीनने गए मासूम को मनबढ़ ने पीटा, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा >>