एससीएसटी एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे दंपति व दो पुत्रों के मकान पर कुर्की की नोटिस चस्पा, गांव में बजी डुगडुगी





देवकली। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के तरांव पंडापुर में बीते साल से एससीएसटी एक्ट में फरार चल रहे दम्पति समेत उनके दो पुत्रों के घर पर धारा 82 के तहत डुगडुगी पिटवाई गयी। जिसके बाद एसआई संजय सरोज के नेतृत्व में आरोपियों के घर पर कुर्की की नोटिस चिपकाने की कार्रवाई की गई। गांव निवासी भीम यादव पुत्र स्व खेलाड़ी, उसकी पत्नी शांति देवी व उसके दो पुत्र जुगनूनव हरिओम यादव के खिलाफ़ बीते साल एससीएसटी एक्ट में मुक़दमा दर्ज हुआ था। इस मामले में तभी से चारो आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने कई सम्भावित स्थानों पर उनकी तलाश में दबिश दी लेकिन वो पकड़े नहीं गए और न ही हाजिर हुए। जिसके बाद एससीएसटी कोर्ट के स्पेशल जज के आदेश के बाद उनके खिलाफ धारा 82 में कार्रवाई करते हुए पूरे गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई गयी। इसके बाद घर पर कुर्की की नोटिस चिपकाया गया। अगर आरोपी हाजिर नहीं हुए तो कुर्की कराई जाएगी। इस दौरान एसआई के साथ हेकां राजेन्द्र रत्ना, कां. जितेंद्र यादव, बलराम, यशवंत वर्मा व महिला कांस्टेबल खुशबू द्विवेदी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बापू महाविद्यालय व समता पीजी कॉलेज में हुई बीएड परीक्षा, कड़ाई देखकर कुल 2218 में 36 ने छोड़ी परीक्षा
औड़िहार आयेंगे मैहर स्थित मां शारदा मंदिर के प्रधान पुजारी >>