देवकली : होली व शबेबारात पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, साभ्रांतजनों से अपील व उपद्रवियों को चेतावनी





देवकली। आगामी होली व शबे बारात पर्व को लेकर देवकली स्थित रामलीला मैदान में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार व रामपुर मांझा थानाध्यक्ष संतोष राय, चौकी इंचार्ज अजय पाण्डेय व देवचंदपुर चौकी इंचार्ज संजय सरोज ने ग्रामीणों संग वार्ता की। कहा कि होली हो या व शबे बारात, दोनों पर्व हर साल भाईचारे का पैगाम लेकर आते हैं। कहा कि दोनों पर्वों को दोनों धर्म के लोग हर साल आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ मनाते हैं। लोगों से अपील किया कि आपसी सद्भाव की परंपरा को कायम रखते हुए इस साल भी सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाएं। कहा कि किसी तरह से समस्या हो तो तत्काल हमें सूचित करें। उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी उपद्रव के बारे में सोचें भी नहीं, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रभुनाथ पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार मौर्य, प्रमोद मौर्य, पवन वर्मा, रामनरेश मौर्य, विशाल वर्मा, केपी गुप्ता, प्रवीण त्रिपाठी, पंकज कुमार, दिनेश चन्द्र बरनवाल, अशोक कुशवाहा, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, यूनुस अहमद, निजाम अहमद, बशीर अहमद, रफीक अहमद आदि रहे। अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि प्रभाकर तिवारी व संचालन त्रिलोकी नाथ गुप्ता ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 2 साल से जर्जर होकर मौत को दावत दे रहा था लकड़ी का स्टैंड, सीएम को ट्वीट करते ही हरकत में आया बिजली विभाग
मानसिक रोग के दिखें लक्षण तो तत्काल कराएं जांच और इलाज, इस नंबर पर फोन कर लें उपचार >>