तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर संपन्न





कासिमाबाद। क्षेत्र के राजापुर मिश्रौली स्थित वासु यादव आदर्श इंटर कॉलेज में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस दौरान स्काउट प्रशिक्षुओं को रस्सी गांठ, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र के संकटकाल में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके आदि सिखाए गए। जिनका बतौर मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णमोहन यादव, अनीता देवी व राहुल सिंह ने निरीक्षण किया। प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारियों के बाबत भी उनसे जानकारी ली। प्रशिक्षुओं ने टेंट बनाना, घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए लेकर जाना, मार्च पास्ट आदि को प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने भी खूब सराहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामप्रकाश यादव, जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार यादव, प्रशिक्षक रूपचंद यादव, संदीप राजभर, ललित पाण्डेय, अच्छेलाल राम, मकबूल अंसारी, राकेश राजभर, बलिराम बिंद, रीमा राजभर, प्रतिमा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा कार्यलय पर धूमधाम से मनाई गई आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी पहली बार पहुंचे ग़ाज़ीपुर, प्रथम आगमन पर स्वागत कर गद्गद् हुआ वेद इंटरनेशनल स्कूल >>