नियमित योग से शरीर को बनाएं दुरूस्त व रोगमुक्त - खालिद अमीर





गाजीपुर। क्षेत्र के बरबरहना स्थित एमएएच इंटर कॉलेज में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के तीसरे दिन शुक्रवार को ‘योग, स्वास्थ्य और पोषण’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरवय छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा योग के महत्व के साथ साथ उनकी जिज्ञासाओं का समुचित समाधान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अजय बिंद, राजिक हसन तथा सुहेब कमर के स्वागत गान से किया गया। जिसके बाद कॉलेज की छात्रा सोनम यादव ने ‘मानो तो मैं गंगा मां हूं, ना मानो तो बहता पानी’ सुनाकर सबका मन मोह लिया। बतौर मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ राजेश सिंह ने कहा कि किशोरावस्था में बालकों के सच्चे पथ प्रदर्शक शिक्षक और अभिभावक ही होते हैं। 15 वर्ष की अवस्था ऐसी अवस्था होती है, जहां बालपन किशोरावस्था और युवा अवस्था के बीच खड़ा होता है। ऐसी दशा में किशोरों की बातों पर ध्यान देते हुए उनकी समस्त जिज्ञासाओं को शांत करना चाहिए। इस अवस्था में शिक्षक और अभिभावक का दायित्व बनता है कि यौन शिक्षा से लेकर उन तमाम प्रकार के उनके प्रश्न, जो कि उनके मन मस्तिष्क में घूम रहे हैं, उनका समाधान मित्रवत करें। ताकि किशोरावस्था का मनोवेग भटकाव से बच सके। इस दौरान डॉ राजेश ने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए शिक्षा स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधित प्रश्नों का सरल और सहज भाव से जवाब दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ बृजेंद्र प्रताप सिंह, इंजी. राजीव गुप्त, शाहजहां खां, शहाब शमीम, मनोज कुमार, आरिफ खान, विनोद यादव, अमरजीत बिंद, आकाश सिंह, अबुल कैश, डॉ लईक अहमद, मुर्शीद अली आदि रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मो खालिद अमीर व संचालन प्रवक्ता शम्स तबरेज ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध अतिक्रमण पर चला थानेदार व ईओ का बुलडोजर, मचा हड़कंप
अब फर्जी नंबरों से कॉल करके परेशान नहीं कर पांएगे हैकर, सरकार करने जा रही बड़ी व्यवस्था >>