जमीन को लेकर दो पक्षों से महिलाओं समेत 8 घायल, गंभीर हाल में दो रेफर





नन्दगंज। स्थानीय थानान्तर्गत सईचना गांव में दो पट्टीदारों में जमीन को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष से दो महिलाओं समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज नन्दगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। वहीं महिला समेत एक पुरूष की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सईचना निवासी इंद्रदेव राम और धरमू राम के बीच काफी पुरानी जमीनी रंजिश चल रही है। उसी मामले में मंगलवार की सुबह 9 बजे दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और देखते ही देखते लाठी डंडे निकल गए। जिसमें एक पक्ष से इंद्रदेव 60 समेत प्रमोद 32, विनोद 28 व पुष्पा 25 घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष के धरमू राम 55 समेत उसकी पत्नी शोभावती 50 व पुत्रगण अरविन्द 30 तथा गोविन्द 25 घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए न्यू पीएचसी लाया गया। जहां विनोद व शोभावती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत इंद्रदेव ने तीन लोगों व धरमू ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< असावधानी के चलते चाय बनाते झुलसी महिला, गंभीर हाल में रेफर
15 दिनों से जले हैं ट्रांसफार्मर, सिंचाई के अभाव में सूख रही नर्सरी तो गर्मी से बेहाल हैं ग्रामीण >>