15 दिनों से जले हैं ट्रांसफार्मर, सिंचाई के अभाव में सूख रही नर्सरी तो गर्मी से बेहाल हैं ग्रामीण





नंदगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के पहुंची उर्फ मदनहीं में 25 केवीए तथा बबुरी में 25 केवीए सहित ग्रामीणांचल में जले ट्रांसफार्मरों को शिकायत के बाद 15 दिन पश्चात भी नहीं बदला जा सका। बिजली न मिलने से भीषण उमस में जहां लोग बिलबिला रहे हैं वहीं किसानों के धान की फसल सिंचाई के अभाव में सूख रही है। विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी जनता की समस्या से बेपरवाह हैं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का ग्रामीणांचल को 18 घंटे बिजली देने तथा 48 घंटे के अंदर फुंके ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल किए जाने का दावा फेल हो गया है। उक्त गांव के किसानों मोहन सिंह, अर्जुन राम, मनोज सिंह, श्यामराज राम, सोहन सिंह, श्रीनारायण सिंह, मकरध्वज सिंह, लौजार राम आदि किसानों ने शीघ्रातिशीघ्र फुंके ट्रांसफार्मरों को बदलवाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमीन को लेकर दो पक्षों से महिलाओं समेत 8 घायल, गंभीर हाल में दो रेफर
खानपुर पुलिस की बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय बाइक चोरों के सरगना को घेरेबंदी कर किया गिरफ्तार >>