राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य जीतकर विशाल ने रोशन किया जिले व सैदपुर का नाम





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार निवासी विशाल कुमार ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 6 जून से चल रही एसजीएफआई राष्ट्रीय सीनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर पूरे जनपद और प्रदेश का मान बढ़ाया है। विशाल ने उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व करते हुए 45 किग्रा भारवर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। विशाल गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में कोच अमित कुमार सिंह के संरक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और देवचंदपुर स्थित संत बूला वीरेंद्र इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र हैं। विशाल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने की खबर पाते ही विशाल की मां पद्मावती देवी और पिता सुभाष गोंड के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां ने बताया कि विशाल पिछले कई हफ्ते से अस्वस्थ चल रहे थे, यदि वे पूर्ण स्वस्थ रहे होते तो स्वर्ण अवश्य जीतते। वहीं श्री सिंह बताया कि विशाल प्रतिभावान व अनुशासित खिलाड़ी है और उसने दर्जनों राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण सहित कई पदक जीता है। बताया कि जनपद आगमन पर गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मुकेश सिंह द्वारा विशाल कुमार को सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबे समय से फरार पॉक्सो के 3 आरोपियों के घरों पर हुई धारा 82 की कार्रवाई, नोटिस चिपकाकर पिटवाई डुगडुगी
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में फैसला टला, अब 15 जुलाई है नई तारीख >>