माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में फैसला टला, अब 15 जुलाई है नई तारीख





गाजीपुर। हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी पर आने वाला अदालती फैसला करीब एक महीने के लिए टल गया है। अब इस मामले में फैसले की नई तारीख 15 जुलाई तय की गई है। बता दें कि 2009 में करंडा थानाक्षेत्र के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह की हत्या कर दी गई थी। वहीं उसी साल में ही मुहम्मदाबाद के मीर हसन पर भी जानलेवा हमला हुआ था। जिसके मामले में पीड़ित ने मुख्तार अंसारी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के समय मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। इन दोनों मामलों को मिलाकर मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगचार्ट बनाया गया था। गैंगचार्ट पर सुनवाई पूरी हो चुकी है और आज फैसला आने वाला था। लेकिन इसे टालकर नई तारीख 15 जुलाई तय की गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य जीतकर विशाल ने रोशन किया जिले व सैदपुर का नाम
युवती संग दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को भगाने वाले आरोपी भी धराए >>