कायाकल्प योजना का उड़ रहा खुला मखौल, योजना के तहत अब तक नहीं हो सका स्कूल में कार्य





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं के अभाव में कायाकल्प योजना का खुला मखौल उड़ रहा है। योजना के अंतर्गत शौचालय, मूत्रालय, चहारदीवारी, फर्श का टाइलीकरण न होने के साथ ही अब तक मुख्य भवन तक नहीं बना है। छात्र-छात्राओं को खुले में विद्यालय से बाहर शौच आदि के लिए जाना होता है। दिव्यांग छात्रों के लिए शासन द्वारा अलग से दिव्यांग शौचालय बनाने की व्यवस्था के बाद भी अभी अधूरा है। दिव्यांगों को इसका लाभ नहीं मिलता। गौरतलब है कि इस विद्यालय में 167 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है, पठन-पाठन के लिए शिक्षक 5 व 2 शिक्षामित्रों की नियुक्ति तो है परंतु संसाधनों के अभाव में अभिभावक भी छात्रों की विद्यालय की व्यवस्था को लेकर अपने बच्चों को भेजने से मुंह मोड़ रहे हैं। प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने बताया कि इस विद्यालय को वर्ष 2019 में शासन द्वारा इंग्लिश मीडियम का प्राथमिक विद्यालय होने का गौरव भी मिला था। इन असुविधाओं को लिखित जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी नीलेंद्र चौधरी को देने के बाद भी शासन की मंशा अनुसार कायाकल्प योजना निष्प्रभावी साबित हो रही है जिसे लेकर अभिभावकों में भी आक्रोश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को एक और झटका, उनके नाम से जारी 3 असलहों के लाइसेंस को जिला मजिस्ट्रेट ने किया रद
एआरपी ने कंपोजिट स्कूल में किया सहयोगात्मक सुपरविजन >>