एआरपी ने कंपोजिट स्कूल में किया सहयोगात्मक सुपरविजन





भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में एआरपी वकील अहमद द्वारा सहयोगात्मक सुपरविजन किया गया। सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने पहुंचे अंग्रेजी विषय के एआरपी वकील अहमद से अध्यापक और छात्रों ने भाषा व गणित विषय के तमाम दक्षताओं को सीखा। एआरपी के आदर्श शिक्षण कौशल के बीच रुचिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण ने कक्षा के बच्चों को बुनियादी शिक्षा के तहत भाषा व गणित के तमाम बातों को बताया गया। एआरपी ने निपुण लक्ष्य, स्कूल रेडिनेस, विद्या प्रवेश, बाल वाटिका की गतिविधियां, कक्षा शिक्षण के समय आवश्यकता अनुसार टीएलएम, गणित किट, प्रिन्ट रिच सामग्री का प्रयोग, पुस्तिका सहज 1, सहज 2 व 3 और शिक्षक संदर्शिका, हस्तपुस्तिका आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह का उपयोग करने, आदर्श शिक्षण योजना बनाने, शिक्षक डायरी भरने की जानकारी शिक्षकों को दिया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प एआरपी के साथ लिया। एआरपी वकील अहमद ने बताया कि सरकार व विभाग के निर्देशों के अनुपालन में निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों, शिक्षकों व जनपदीय टीम के साथ मिलकर मिशन मोड में कार्य कर निपुण लक्ष्य प्राप्त करना एक मक़सद है। निपुण तालिका को अद्यतन करते हुए बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण किया जाय। भाषा व गणित की विभिन्न कौशलों तथा लर्निंग अधिगम स्तर में वृद्धि के प्रयास के साथ-साथ दीक्षा एप्प के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैनिंग व एप्प पर भारी संख्या में शिक्षण अधिगम सामग्रियों के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिक्षकों का मोटिवेशन कर निपुण लक्ष्य डिस्प्ले करने, निपुण फाउंडेशनल के टूल किट के चार विडिओ को सभी शिक्षकों को देखने को कहा गया व साप्ताहिक व वार्षिक शिक्षण योजना आदि गतिविधियों की भी जानकारी भी दी गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कायाकल्प योजना का उड़ रहा खुला मखौल, योजना के तहत अब तक नहीं हो सका स्कूल में कार्य
समाज में सुख शांति का कारक होता है यज्ञ, दैवीय आपदाओं से बचाव के लिए भी है जरूरी - महामंडलेश्वर >>