टाटानगर-थावे एक्सप्रेस अप व डाउन के यात्रियों को मिली बड़ी सहूलियत, जामताड़ा स्टेशन पर होगा दो मिनट का स्टॉपेज





वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 18181 व 18182 टाटानगर-थावे-टाटानगर एक्सप्रेस के लिए एक और ठहराव सुनिश्चित किया है। पूर्वोत्तर रेल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन का जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर आगामी 6 माह के लिये दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव शुरू किया जा रहा है। बताया कि टाटानगर से चलकर 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन पर रात 2.34 बजे पहुंचेगी और वहां से 2.36 बजे छूटेगी। वापसी में यही थावे से चलकर जामताड़ा स्टेशन पर रात 12.31 पर पहुंचेगी और 12.33 बजे छूटेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीराम के नाम में भी है शक्ति, हर तरह के विकार व परेशानियों का होता है अंत - जगदीशाचार्य
आरपीएफ भटनी ने रात के अंधेरे में स्टेशन से लावारिस किशोरी को किया रेस्क्यू, कई स्थानों पर यात्रियों को मिल रहा लाभ >>