आरपीएफ भटनी ने रात के अंधेरे में स्टेशन से लावारिस किशोरी को किया रेस्क्यू, कई स्थानों पर यात्रियों को मिल रहा लाभ





वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धरपकड़ के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा करने का हरसंभव प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में बीते 30 अप्रैल आरपीएफ भटनी ने गश्त के दौरान भटनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर एक 15 वर्षीय अकेली लड़की लावारिस को रेस्क्यू किया। लावारिस हाल में मिलने पर जवानों ने किशोरी से पूछताछ की और फिर उसे भटनी चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। इसके एक दिन पूर्व आरपीएफ गाजीपुर सिटी व अपराध सूचना शाखा की वाराणसी टीम ने महाराजगंज के टिकटों के अवैध कारोबारी को धर दबोचा। महाराजगंज में जायसवाल स्टूडियो एंड ट्रैवेल्स के नाम से दुकान चलाने वाले एक आरोपी को पकड़ा। उसके मोबाइल से निजी आईडी पर 40 हजार 834 रूपए कीमत के कुल 13 अवैध ई-टिकट बरामद हुए। जिसके बाद उसे जेल भेजा गया। वहीं 30 अप्रैल को आरपीएफ मऊ की सक्रियता से ट्रेन नंबर 15084 में एक यात्री के छूटे बैग को उस तक पहुंचाया गया। 29 अप्रैल को भी वहीं की आरपीएफ ने ट्रेन नंबर 19045 में मिले ट्रॉली बैग को यात्री के सुपुर्द किया था। 28 अप्रैल को वाराणसी के मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में मिली सूचना के बाद गाड़ी संख्या 20504 के रेलवे सुरक्षा बल स्कॉर्ट पार्टी ने एक यात्री का ट्रॉली बैग पाकर उसे छपरा आरपीएफ पर जमा कराया और फिर यात्री को सौंपा गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टाटानगर-थावे एक्सप्रेस अप व डाउन के यात्रियों को मिली बड़ी सहूलियत, जामताड़ा स्टेशन पर होगा दो मिनट का स्टॉपेज
शाम 5 बजते ही गाजीपुर में थम गया चुनावी शोर, अब मजिस्ट्रेट, उड़नदस्तों व पुलिसकर्मियों को मिला ये खास आदेश >>