काशीदास की पूजा का हुआ आयोजन, खौलते खीर से नहाकर पंथी ने किया अचंभित





जखनियां। क्षेत्र के टोडरपुर गांव स्थित राम नगीना किसान पीजी कॉलेज में काशीदास बाबा पूजा का आयोजन किया गया। जहां पिपनार निवासी पंथी सुरेंद्र यादव ने पूजा करने के साथ ही अपनी शक्ति से अग्नि मंगाकर पूजा की शुरुआत की। इसके बाद गांव में आने वाली महामारी, रोग व पशुओं के बचाव की जानकारी दी। बताया कि काशीदास बाबा की पूजा सदियों से सनातनी अनुयायियों द्वारा की जा रही है। इस पूजा में भगवान गोवर्धन की पूजा खीर, माला, फूल आदि से की जाती है। इस दौरान पंथी ने खौलते खीर से स्नान कर लोगों को अचंभित कर दिया। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के करतब दिखाए। इस मौके पर लालजी यादव, पारसनाथ राय, योगेंद्र राय, अशोक सिंह, हीरालाल यादव, अशोक यादव आदि रहे। आयोजक राम नगीना यादव ने आभार ज्ञापित किया। देररात तक भंडारा चलता रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा ने कराया कार्यकर्ता सम्मान समारोह, पूर्व मंत्री सहित दिग्गज हुए सम्मानित
वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मेधावियों का हुआ सम्मान >>