गाजीपुर पीजी कॉलेज की 3 छात्राओं ने अपने विषयों में टॉप किया पूर्वांचल विवि, राज्यपाल ने स्वर्ण पदक पहनाकर किया सम्मानित





गाजीपुर। जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुए 26वें दीक्षांत समारोह में गाजीपुर के पीजी कॉलेज की 3 छात्राओं को प्रदेश की राज्यपाल व विवि की चांसलर आनंदी बेन पटेल ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। जिसके बाद पूरे जनपद में जश्न का माहौल है। कॉलेज में गणित से एमएससी करने वाली सैदपुर निवासिनी छात्रा मोनिका शर्मा पुत्री सत्यप्रकाश शर्मा समेत बीपीई की छात्रा आकृति राय पुत्री मनोज कुमार राय व एमए इतिहास की छात्रा नेहा यादव पुत्री राजनाथ सिंह यादव ने अपने-अपने विषयों में टॉप किया था। जिसके बाद उनके उत्कृष्ट अकादमी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्वर्ण पदक मिला। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि चांसलर द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित सभी छात्राओं को जल्दी ही महाविद्यालय स्तर पर भी जन्म शताब्दी समारोह वर्ष पर सम्मानित किया जाएगा। कहा कि पदक पाने वाली छात्राओं का महाविद्यालय के अन्य बच्चों के साथ औपचारिक संवाद कराया जाएगा। ताकि अन्य छात्र-छात्राओं का अकादमिक प्रदर्शन बेहतर हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नगर पंचायत की लापरवाही से ही चली गई नगर पंचायत कर्मी के मासूम बेटे की जान, नमाज पढ़कर निकला और.....
शुरू हुए नए पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स की संपन्न हुई परीक्षाएं >>