नगर पंचायत की लापरवाही से ही चली गई नगर पंचायत कर्मी के मासूम बेटे की जान, नमाज पढ़कर निकला और.....





सैदपुर। नगर के वार्ड 4 रौजाद्वार में नगर पंचायत कर्मियों की लापरवाही ने नगर पंचायत के ही सफाईकर्मी के मासूम बेटे की जान ले ली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबत जायजा लिया। नगर के सभी वार्डों में काफी पहले चेयरमैन द्वारा वाटर कूलर लगवाया गया था। लेकिन लगवाने के बाद नगर पंचायत ने किसी भी वाटर कूलर की देखरेख व रखरखाव नहीं किया। जिसके चलते सिर्फ इक्का दुक्का वाटर कूलर ही चलता है और कई की हालत जर्जर है। रौजा द्वार में भी एक कूलर लगा है। जिसमें कई बार करंट भी आ चुका है। इस बीच उसी मुहल्ले के निवासी व नगर पंचायत में सफाईकर्मी इम्तियाज का 7 साल का पुत्र हमजा अपने दोस्त सुल्तान के साथ जुमे की नमाज पढ़ने गया था। नमाज पढ़कर जब वो बाहर निकला तो कुछ मीठा खाया और पानी पीने के लिए उसी वाटर कूलर से पानी पीने लगे। इस बीच उसमें उतर रहे करंट की जद में हमजा आ गया। जब तक लोग उसे करंट से अलग करते, हमजा ने दम तोड़ दिया था। इसके बावजूद उसे लेकर परिजन तत्काल सीएचसी पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर घर आ गए। घटना को लेकर नगर पंचायत के प्रति सभी में आक्रोश पनपने लगा। उनका कहना था कि पूर्व में भी कई बार करंट उतरने की ऐसी घटना हो चुकी थी लेकिन नगर पंचायत ने ध्यान नहीं दिया। मौके पर चौकी इंचार्ज लालबहादुर सिंह भी पहुंचे और समझाया बुझाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। मृतक की मां शबनम का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बाहरी आधार कार्ड बताकर तहसीलदार ने 7 छात्रों का खराब किया 1 साल, नहीं देने दी यूपी बोर्ड परीक्षा
गाजीपुर पीजी कॉलेज की 3 छात्राओं ने अपने विषयों में टॉप किया पूर्वांचल विवि, राज्यपाल ने स्वर्ण पदक पहनाकर किया सम्मानित >>