यूएई के कुवैत में गाजीपुर के आकाश ने लहराया तिरंगा, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से भारत की झोली में डाला स्वर्ण पदक





देवकली। बीते 13 अक्टूबर से कुवैत में चल रही चौथी यूथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता से बड़ी व गौरवशाली खबर आई है। वहां पर क्षेत्र निवासी आकाश यादव ने 19.37 मीटर गोला फेंक कर इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। आकाश वर्तमान में पुणे के स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आकाश की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। आकाश ने इस जीत में अपने पिता व पूर्व एथलीट आनंद यादव के अलावा भारतीय एथलेटिक्स संघ, उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ, गाजीपुर एथलेटिक संघ व अपने कोच राकेश रावत का विशेष योगदान बताया है। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के महासचिव पीके श्रीवास्तव ने आकाश यादव की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव ने बताया कि गाजीपुर एथलेटिक संघ के लिए यह पहला अवसर है जब यहां के किसी एथलीट ने अंडर 18 यूथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे गाजीपुर जिले के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया किया है। बताया कि जिले के सभी एथलीटों को उच्चतम प्लेटफार्म प्रदान करना हम सभी की प्राथमिकता है। इस दौरान उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सदस्य सिद्धार्थ कृष्णा, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन एसके यादव, राजन भाटिया, गाजीपुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, गाजीपुर ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय, उपाध्यक्ष दीनानाथ, प्रमिला, कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, कमलेश यादव, नागेंद्र, डॉ. अनिल कुमार विश्वकर्मा, काशीनाथ, रामधार, सत्यम, पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा, आकाश बरनवाल, नरेन्द्र कुमार मौर्य आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के तीसरे दिन हुआ प्रहलाद प्रसंग का वाचन, माताओं को दी सीख
देवकली में हुआ मनोज सिन्हा का भव्य स्वागत, समारोह को संबोधित करते भावुक हुए उपराज्यपाल >>