26 मई को स्वाथ्य विभाग मनाएगा ‘ग्लोबल मेंस्ट्रूअल हाइजिन डे





गाजीपुर। प्रदेश के सभी जिलों में माहवारी स्वच्छता के जागरण हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष 26 मई को ग्लोबल मेंस्ट्रूअल हाइजिन डे का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय किशोरी स्वाथ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र, सरकारी स्कूलों (अपर प्राइमरी से इंटर तक), आंगनबाड़ी केन्द्रों में चिह्नित किशोरियों को शासन द्वारा निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए जाते हैं। बीते वित्तीय वर्ष में कुल 7.09 लाख सेनेटरी नेपकिन जनपद के सभी 16 ब्लाकों में वितरित किए गए है। बताया कि मिशन निदेशक के आदेशानुसार जनपद के कार्यरत सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग एवं समन्वय से जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर ग्लोबल मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे की जागरूकता हेतु गतिविधियों को आयोजित करते हुए पैम्फ़लेट्स एवं बैनर के माध्यम से प्रचारित और प्रसारित किया जाए। बताया कि महानिदेशक स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 15 मई से पूर्व सुनिश्चित कर महावारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय में चर्चा की जाए तथा “किशोर स्वास्थ्य दिवस” के आयोजन के संबंध में सभी को संदेश दिये जाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर को मऊ दंगा याद दिला गए योगी, कहा - जब योजनाओं का लाभ जाति देखकर नहीं दिया गया तो वोट देने में जाति की बात क्यों?? गहमरी जी के पुत्र ने मंच से झोली फैला किया भावनात्मक अपील
गृहमंत्री के पुत्र ने जंगीपुर के कई गांवों में लगाई चौपाल, की विकास की बातें >>