बहरियाबाद : जेल जाने के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए अंतरराज्यीय तस्कर करता था गांजे की तस्करी, ढाई लाख के गांजे संग गिरफ्तार





बहरियाबाद। स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के उदंती नदी पुल के पास गांजे की तस्करी कर रहे अंतरराज्यीय कुख्यात बदमाश को बिना नंबर की बाइक संग गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब ढाई लाख रूपए कीमत का 10 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद उसे थाने लाया गया। उसने अपना नाम सुनील यादव पुत्र श्यामू यादव निवासी गहनी फौलादपुर बताया। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी वो काफी ज्यादा मात्रा में गांजे की तस्करी करते हुए तरवां में गिरफ्तार हो चुका है। उसने बताया कि वो असम, उड़ीसा आदि राज्यों से कम कीमत पर गांजा लाकर यहाँ के स्थानीय तस्करों को ऊंची कीमत पर बेचता था। उसके खिलाफ तरवां थाने में गैंगस्टर सहित दो मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि तरवां में जेल जाने के चलते उसे काफी नुकसान हुआ था, इसलिए जेल से बाहर आने के बाद फिर से काम करके नुकसान की भरपाई कर रहा था। थानाध्यक्ष भूपेन्द्र निषाद ने बताया कि उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह का बड़ा कदम, राज्य स्तर पर मेधावियों के सम्मान के लिए कराई राज्य स्तरीय परीक्षा, टॉप 3 विजेताओं को मिलेगा 83 हजार रूपए का नकद ईनाम
सैदपुर : फोन पर बात कर रहे बाइक सवार से चलती बाइक पर बदमाशों ने छीन लिया मोबाइल, तहरीर >>