गाजीपुर को मऊ दंगा याद दिला गए योगी, कहा - जब योजनाओं का लाभ जाति देखकर नहीं दिया गया तो वोट देने में जाति की बात क्यों?? गहमरी जी के पुत्र ने मंच से झोली फैला किया भावनात्मक अपील





गहमर। गाजीपुर से लोकसभा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के लिए गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत जनरल वीके सिंह आदि ने गहमर से आवाज बुलंद की। कहा कि मैं मनोज सिन्हा को धन्यवाद दूंगा कि एशिया के इस सबसे बड़े और सबसे ज्यादा सैनिक देने वाले गांव गहमर में आने का मुझे मौका मिला। कहा कि मैं आपसे अपील करने आया हूँ कि जितने निशाचर और पापी हैं उनके वध और संहार करने की शक्ति गाजीपुर की धरती में है। कहा कि त्रेता युग के महर्षि विश्वामित्र की यह जन्म भूमि है गाजीपुर। अगर भगवान राम ने उस समय के सबसे बड़े दुराचारी रावण का वध किया था तो उसके पीछे गाजीपुर के महर्षि विश्वामित्र का संकल्प था। कहा कि जब ये लगा कि बिना भगवान की कृपा के पापियों का वध नहीं होगा तो वो बक्सर से अयोध्या आए और धर्म की रक्षा के लिए कदम उठाया। कहा कि देश को आतंकवाद से निपटने की पहली ताकत आपके जनपद गाजीपुर ने दी। जनपद के तत्कालीन सांसद विश्वनाथ प्रसाद गहमरी जी ने पूर्वांचल के गरीबी की जो बात संसद में रखी थी उसे अब जाकर पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री ने समझा है और उस पर काम किया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 वर्षो के अंदर वह करके दिखा दिया जो कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई। कहा कि बंगाल सरकार ने मेरी सभाओं पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन अब चारों ओर एक ही नारा गूंज रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। कहा कि मोदी जी के कारण देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। आज मसूद अजहर को विश्व में कोई देश शरण नहीं देता है। अब आतंकी यदि पाताल में भी होंगे तो उन्हें मोदी निकाल लाएंगे। मोदी गाजीपुर में भाषण करते हैं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पसीना निकलता है। अब आतंकियों के आकाओं को पता है कि मोदी किसी को भी नही छोड़ने वाले हैं। कहा कि विकास की कोई ऐसी योजना नहीं है जो गाजीपुर में न आई हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से सांसद मनोज सिन्हा ने गाजीपुर की जो पहचान बनाई है उसका साक्षी पूरा देश है। कहा कि पीएम ने 7 करोड़ गरीबों को गैस कनेक्शन, 37 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खुले, 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी। क्या उन्होंने ये सब कुछ लोगों की जाति देखकर दिया। अपील किया कि अगर उन्होंने ये सबकुछ लोगों की जाति देखकर नही दिया तो आज वोट देने के लिए जाति की बात क्यों की जा रही है। कहीं ये साजिश तो नहीं है। सरकार बनने के बाद हमने किसानों का कर्ज माफ किया, बहन बेटियों को सुरक्षा दी, अवैध कब्जे की जमीनों को मुक्त कराया और गरीबो को पट्टा कराया। आज के उत्तर प्रदेश में गुण्डे माफियाओं के लिए कोई जगह नही है। अब उन्हें या तो जेल जाना होगा या उनका राम नाम सत्य होगा। कहा कि मऊ का दंगा आपने देखा होगा, लेकिन अब जेल से कहा जाता है मेरी जान को खतरा है। पूछा कि रूंगटा का अपहरण करके किसने हत्या की थी, ये गुंडागर्दी और माफियागिरी कब तक चलेगी। अब इसे समाप्त करना होगा। कहा कि मुझे लगता है कि पापियों के लिए बहुत पहले महर्षि विश्वामित्र ने जो बात कही थी आज उसे साकार करने का समय आ चुका है। कल से चुनाव प्रचार बन्द हो जायेगा। क्या हमारा देश सुरक्षित होना चाहिए या नहीं। ये चुनाव देश का चुनाव है। कमल पर पड़ने वाला एक एक वोट सीधा मोदी जी को जायेगा। अकेले गहमर की आबादी एक लाख तीस हजार है और इसमें से सबसे ज्यादा 13 हजार सैनिक इसी गांव से हैं। आज पहली बार गहमर आने में बहुत आनंद की अनुभूति हुई है। विधायक सुनीता सिंह लगातार आपके लिए संघर्ष कर रही हैं। सभी से अपील किया कि अगले 48 घण्टे तक आप में से हर व्यक्ति मनोज सिन्हा बनकर चुनाव का प्रचार करे और 19 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान कराकर मनोज सिन्हा को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताएं। वहीं विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि गहमर व इस क्षेत्र के लोग हमारे परिवार के लोग हैं। 2014 से पहले गाजीपुर माफियागिरी के लिए जाना जाता था लेकिन 2014 के बाद गाजीपुर की पहचान पूरे देश में विकास की गति से होती है। गहमर की वीर धरती की सौगंध दिलाते हुए आह्वान किया कि आज आप सभी को यहाँ से प्रण करके जाना होगा कि आप गाजीपुर की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य निर्माण के लिए मनोज सिन्हा को जिताएंगे। इसके पश्चात जनपद के पूर्व सांसद विश्वनाथ गहमरी जी के पुत्र अजय सिंह गहमरी ने मंच से कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गहमरी जी के अधूरे सपने को पूरा करके सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज पिताजी की आत्मा को अद्भुत शान्ति मिल रही होगी। इसके बाद उन्होंने अपने कंधे पर लिए गमछे को फैलाकर लोगों से भावनात्मक रूप से अपील करते हुए मनोज सिन्हा को जिताने की अपील की। कहा कि आपका एक वोट पिताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर विधायक सुनीता सिंह, विधायक संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, एमएलसी द्वय डा. केदारनाथ सिंह, विशाल सिंह चंचल, प्रभारी कौशलेंद्र सिंह, ओमप्रकाश राय, नरेन्द्र सिंह, रमाशंकर उपाध्याय, रमाकान्त सिंह, मुरली कुशवाहा, अनिल यादव, इतवारी राजभर, प्रेमसागर राजभर, मनीष सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, पंकज राय आदि मौजूद थे। अध्यक्षता मारकंडेय सिंह ने व संचालन परीक्षित सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों ने ली शपथ
26 मई को स्वाथ्य विभाग मनाएगा ‘ग्लोबल मेंस्ट्रूअल हाइजिन डे >>