प्रधान व महिला के वायरल वीडियो में आया नया मोड़, प्रधान ने महिला सहित अन्य पर आरोप लगाकर दी तहरीर





सैदपुर। क्षेत्र के वासीपुर उर्फ पियरी गांव से बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर नया मोड़ आया है। इस मामले में महिला द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद अब ग्राम प्रधान ने महिला सहित अन्य के खिलाफ विकास कार्यों में बाधा डालने सहित विवाद करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। बीते दिनों वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा था कि ग्राम प्रधान गांव निवासिनी केशा देवी का हाथ पकड़कर उसे हटा रहे हैं। महिला ने भी यही आरोप लगाया था। जबकि वीडियो ध्यान से देखने पर साफ लग रहा था कि महिला ने ही प्रधान का हाथ पकड़ा हुआ है और वो बोल भी रही थी कि इसका वीडियो बनाओ। महिला ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि प्रधान कृपाशंकर कुशवाहा ने उसके साथ धक्कामुक्की करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दी थीं। वहीं प्रधान का आरोप है कि वो गांव में इंटरलॉकिंग करा रहे थे। इस बीच महिला आई और वो विवाद करते हुए वहां लगी ईंटों को उखाड़कर फेंक दिया था और उसके परिवार के लोगों ने जमकर विवाद किया था। गांव के लोगों ने बीच बचाव किया था। प्रधान का आरोप है कि मैं वहां खड़ा था और महिला आई और मेरा हाथ पकड़कर अपने परिवार के लोगों को कहने लगी कि वीडियो बनाओ, इसे फंसाना है। प्रधान ने बताया कि जिस जमीन से महिला ने इंटरलॉकिंग ईंट को उखाड़ा था, वो डीह की जमीन है और करीब 20 साल पूर्व ही उस पर खड़ंजा बना था और वो आज भी दिखता है। उसके बाबत कहने पर महिला कहती है कि उस समय मैं नई दुल्हन थी इसलिए मैंने नहीं बोला। परिवार के लोगों द्वारा क्यों नहीं रोका गया, इस सवाल पर कहती है कि उस समय सभी शादी में गए थे। इस बीच चोरी से खड़ंजा बना लिया गया। इस बाबत हलका लेखपाल वीरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के समय मैं वहां मौजूद था। कहा कि मामला जमीनी विवाद का है तो पैमाइश के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन महिला पैमाइश नहीं करने दे रही है। महिला के साथ ही प्रधान ने भी थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। ऐसे में अब पुलिस की जांच के बाद ही तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अफजाल अंसारी फिर लड़ेंगे चुनाव या छिन जाएगी संसद सदस्यता, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सजा खत्म करने व सजा बढ़ाने की याचिकाओं पर होगी सुनवाई
कार्यकर्ताओं में जोश भरने को चुनाव संचालन समिति व कोर ग्रुप की हुई बैठक >>