तिथि की हानि से 8 दिनों का होगा ये बासंतिक नवरात्र, देवी मंदिरों में तैयारियां पूरी





सैदपुर। चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ शनिवार से हो रहा है। इसके तहत शुक्रवार की देरशाम तक नगर के सभी देवी मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साफ सफाई से लगायत मंदिरों को पेंट आदि करने का काम देरशाम तक पूरा कर लिया गया। इसी क्रम में नगर के प्राचीन मां काली मंदिर, मदारीपुर स्थित शीतला धाम, पश्चिम बाजार स्थित मां दुर्गा शीतला मंदिर आदि स्थानों पर तैयारियां पूरी हो गईं। श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुए स्काउट गाइड की टीमें वहां मौजूद रहेंगी। इस बाबत प्राचीन काली मंदिर के पुजारी सूर्यकांत मिश्र ने बताया कि इस चैत्र शुक्ल पक्ष में दशमी तिथि की हानि होने के कारण इस बार का ये बासंतिक नवरात्रि 9 की बजाय 8 दिनों का होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ताइक्वांडो : नेशनल चैम्पियन ऋषिता के नाम एक और उपलब्धि, कोरियन कोच से प्रशिक्षण लेकर करेंगी गाजीपुर को रोशन
पूरे प्रदेश में गाजीपुर एकमात्र जिला जहां से 3-3 महिलाएं बनी हैं विधायक, भाजपा ने हमेशा किया है महिलाओं का सम्मान - मनोज सिन्हा >>