पंचायत भवन में ऐसा खेल, बाहर से महीनों से लटक रहा ताला और अंदर होती है शराबियों की पार्टी, ग्रामीणों में आक्रोश





सादात। स्थानीय डिहवां में बने पंचायत सचिवालय में महीनों से ताला लटक रहा है। जिसके चलते शासन द्वारा पंचायत भवनों को बनाए जाने का उद्देश्य यहां पर पूरा होता नहीं दिख रहा है। यहीं नहीं, भवन पर बाहर ताला बंद होने के बावजूद अंदर अराजक तत्वों का प्रवेश धड़ल्ले से हो रहा है। यही वजह है कि भवन के अंदर शराब की बोतलें भी फेकी गई हैं। भवन के बाहर से तो ताला बंद है लेकिन खिड़की से अंदर झांकने पर अंदर शराब की बोतलें, नमकीन आदि की पन्नी, गिलास आदि फेंके गए मिले। इस बाबत ग्रामीण महेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, अनिल सिंह, राम प्रताप, कृष्ण पाल, रमेश, सुरेश, शुभम, अवधेश आदि ने बताया कि सरकार द्वारा लाखों खर्च किए जाने के बाद गांव में बने ये पंचायत भवन व शौचालय सफेद हाथी ही साबित हो रहे हैं। पंचायत भवन व शौचालय में ताला बंद होने से आमजन के काम नहीं आते। इस बाबत खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इस बाबत किसी तरह की जानकारी नहीं है। पंचायत सचिव से जानकारी लेकर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान व बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के लिए किया जागरूक, बीएसए ने दिखाई हरी झंडी
सादात नगर पंचायत में 9 माह से ‘उधार’ के फीडर पर हो रही बिजली आपूर्ति, रेलवे का नाम सुनकर भाग रहे लोग >>