योग्यता बढ़ाने को जेल में बंद कैदियों को शासन ने दिलाया प्रशिक्षण, अब कौशल विकास मिशन का दिया गया प्रमाणपत्र





गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत जिला जेल में बंद व प्रशिक्षण प्राप्त कैदियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जेल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश सिंह व बतौर विशिष्ठ अतिथि कौशल विकास मिशन योजना के जिला कौशल प्रबंधक विकास यादव, कारापाल रविन्द्र सिंह यादव, उप कारापाल द्वय रविन्द्र सिंह व सुखवन्ती देवी ने योजना के तहत चयनित कैदियों को प्रमाण पत्र दिया गया। बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में हाईटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड ई टेक्नोलॉजी द्वारा जिला कारागार में कैद बन्दियों को कम्प्यूटर एवं हेल्थ केयर सेक्टर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शासन ने उनकी परीक्षा कराई और उत्तीर्ण होने पर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया था। इस मौके पर प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक प्रकाश गुप्ता, लारैब अहमद, दिव्यांशु शर्मा, सुधीर यादव, सुरेश यादव, प्रतीक गुप्ता आदि रहे। संचालन अभय मौर्य व धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पटना गांव में जल्द ही बनेगा डॉल्फिन केंद्र, अधिकारियों ने गंगा में कई किलोमीटर तक दौरा कर किया निरीक्षण
जिले के कई क्षेत्रों में भाजपा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन, किया संबोधित >>