खानपुर : लंबे इलाज के बाद फिट हुआ सिधौना का लाल, मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव मैदान पर दिखाएंगे जलवा





खानपुर। भारतीय क्रिकेट के टी-20 प्रारूप का सितारा व गाजीपुर के सिधौना का लाल सूर्यकुमार यादव जल्द ही मैदान पर जौहर दिखाएगा। टखने में ग्रेड 2 के इलाज और स्पोर्ट्स हार्निया के ऑपरेशन के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर आईपीएल की टीम मुम्बई इंडियंस ने सूर्यकुमार को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। सूर्यकुमार के क्रिकेट मैदान पर उतरने की खबर से सिधौना के हथौड़ा स्थित उनके घर पर जश्न का माहौल है। टी-20 क्रिकेट में विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी सूर्यकुमार को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी उत्सुक हैं। सूर्यकुमार के स्वास्थ्य लाभ के लिए चाचा विनोद यादव ने पूजापाठ और अनुष्ठान कराया था। अब परिजनों सहित पूरा जनपद सूर्यकुमार के मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका से हुई सीरीज के बाद से ही मैदान से बाहर रहे सूर्यकुमार अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में स्वास्थ्य सम्बंधी परीक्षण पूरा कर रहे हैं। प्लेयर 360 डिग्री के नाम से विख्यात सूर्यकुमार मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की क्षमता व आकर्षक बल्लेबाजी के लिए चर्चित हैं। सूर्यकुमार की अनुपस्थिति में मुम्बई इंडियंस की टीम अपने तीन मैच हार चुकी है। उम्मीद है अगले मैच में सूर्यकुमार यादव अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इलाज के दौरान सूर्या पर नजर रख रहे सूर्यकुमार के दादा विक्रमा यादव ने बताया कि सूर्यकुमार हर मुश्किलों को पार कर और अधिक जोरदार प्रदर्शन कर वापसी को तैयार है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बाहर की मड़ई में सोते रह गए परिजन और मकान में सेंध मारकर चोरों ने पार कर दिए जेवर व नकदी
नंदगंज : पूरे क्षेत्र में किया गया पैदल मार्च, संदिग्ध वाहनों की हुई चेकिंग >>