बिजली बिल बकाएदारों से वसूली को विभाग ने चलाया अभियान, 62 हजार 500 रूपए की हुई वसूली





जखनियां। स्थानीय कस्बे में विद्युत अवर अभियंता प्रेमचंद के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने क्षेत्र में अभियान चलाया और बकाएदारों से वसूली की। इस दौरान बड़े बकायेदारों से कुल 62 हजार 500 रूपए की वसूली की गई। अभियान के दौरान कस्बे में हड़कंप मच गया। जेई प्रेमचंद ने बताया कि अब नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन झटपट पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सकता है। बताया कि पूर्व में कराए गए पंजीकरण के बाद 6 उपभोक्ताओं का नया कनेक्शन चालू कर दिया गया। वहीं 6 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन करते हुए घरेलू से व्यवसायिक किया गया और भारवृद्धि की गई। बताया कि बिल का भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता है या उपकेंद्र पर भी जमा कर सकते हैं। कहा कि अगर अभियान में बकाया पाया गया तो कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की जा सकती है। इस मौके पर अमित सिंह, राम विजय, रोहित कुमार, सुमित पाल, विवेकानंद, अजय, सुरेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में चौरीचौरा मेल ट्रेन का ठहराव न होने से आमजन को हो रही भारी परेशानी, लोगों ने की मांग
अपने खेत की उपजाऊ मिट्टी निकालने से मना करने पर मनबढ़ भाईयों ने 3 सगे भाईयों को फावड़े से किया लहूलुहान, तीनों हुए रेफर >>