पारिवारिक कलह के चलते युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, मौत के पूर्व आया था मामा के घर





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर स्टार्टर सिग्नल के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के तालगांव निवासी प्रमोद चौबे बबलू 35 बीते कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव के चलते परेशान था। वो घर पर रहकर ही खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। उनका छोटा भाई वाराणसी में निजी कंपनी में नौकरी करता है। वो रोज की तरह शाम को जखनियां बाजार आया। इसके बाद उसने अपनी बाइक जखनियां स्थित अपने ननिहाल में घर के बाहर बिना किसी को बताए खड़ी कर दी और वहां से चुपचाप निकल गया। इसके बाद पटरियों पर उसकी लाश में मिली। घटना के बाद जब लोग शनिवार को भोर में पटरियों की तरफ पहुंचे तो शव देखकर सनसनी फैल गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई बलवंत ने आधार कार्ड के चलते शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद कोहराम मच गया। वो अपने पीछे पत्नी जयमाला, इंटर के छात्र पुत्र शिवम व दो पुत्रियों खुशी व पलक को छोड़ गए हैं। पिता विमल चौबे सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूल में मनाई गई अंबेडकर जयंती
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई की हुई बैठक, बीईओ को दिया गया पत्रक >>