परिजनों से नाराज होकर निकला शिक्षक, अपने ही कोचिंग में लगाई फांसी, दो दिन लाश सड़ने से हुई जानकारी





नंदगज। थानाक्षेत्र के पहलवानपुर बाजार में कोचिंग संचालक मनोज यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के पिपरही गांव निवासी मनोज यादव 37 पहलवानपुर बाजार में कोचिंग चलाता था। परिजनों ने बताया कि मनोज मंगलवार को किसी बात पर नाराज होकर घर से निकला और अपना मोबाइल बंद कर दिया। जब वो दो दिनों तक वापिस घर नहीं आया तो किसी अनहोनी की आशंका में परिजन उसे ढूंढने निकले। इस बीच गुरुवार को कोचिंग के अंदर से दुर्गंध आने के बाद स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो मनोज बिजली के तार से लटक रहा था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी सुनीता और दोनों बच्चे हिमांशु व श्वेता का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि मृतक के पिता अशोक यादव ने आत्महत्या की तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सहकारी क्रय विक्रय समिति के निर्विरोध निदेशक बने आशु
तारों से निकली चिंगारी ने लील ली 7 बीघे गेहूं की फसल, आधे रास्ते से वापिस लौटी दमकल >>