प्रयागराज में हुए एथलेटिक्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पियरी के सिद्धार्थ ने जीता सोना, पूरे देश में ऊंचा किया ग़ाज़ीपुर का सिर





गाजीपुर। प्रयागराज में भारतीय खेल संघ द्वारा 8 व 9 अप्रैल को आयोजित नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में पहले दिन गाजीपुर के पियरी निवासी होनहार एथलीट सिद्धार्थ राजपूत ने गोल्ड जीता। शनिवार की सुबह एथलेटिक में सिद्धार्थ ने जनपद को गौरवान्वित होने का मौका दे दिया। 100 मीटर रेस में उप्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सिद्धार्थ ने गोल्ड मेडल जीता है, जबकि राजस्थान के एथलीट को रजत पदक तथा हरियाणा के एथलीट को कांस्य से संतोष करना पड़ा। न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज में भारतीय खेल संघ द्वारा नेशनल अंडर 21 एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन 8 व 9 अप्रैल को किया गया है। पहले दिन ही सिद्धार्थ राजपूत ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और जनपद का नाम रोशन किया है। अभी प्रतियोगिता में एक दिन का समय और बचा है, ऐसे में उप्र के होनहारों को और मेडल भी मिल सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीमा पर तैनात जवान की पत्नी ने अपने सो रहे दो बेटों का सिर किया धड़ से अलग, दूसरे बेड पर लेकर बैठ गई सिर, मचा हड़कम्प
गेहूं काटकर घर लौट रहे पूरे परिवार को कार ने रौंदा, बालिका की दर्दनाक मौत, 5 गम्भीर रूप से घायल, रेफर >>