कोटेदारों की हुई बैठक, मिलने वाले चावल की खूबियां बताने को लेकर किया गया जागरूक





जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदारों की बैठक हुई। जिसमें खाद्यान्न वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने व शासन द्वारा ग्रामीणों में वितरण करने के लिए दिए जाने वाले चावल की उपयोगिता व खासियत की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। आपूर्ति निरीक्षक पीके गुप्ता ने दुकानदारों को बताया कि वर्तमान में दुकानों पर वितरण होने वाले चावल आयरन आदि से भरपूर है। एनीमिया से ग्रसित तथा अति कुपोषित लोगों के लिए ये चावल स्वास्थ्यवर्धक है। मौजूद दुकानदारों को बैनर व पोस्टर भी दिया गया, ताकि उनसे लोगों को चावल की खासियत का पता चल सके। बताया कि जखनियां तहसील क्षेत्र के 257 कोटेदारों के माध्यम से लोगों को इस चावल के बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करवाना ही उद्देश्य है। इस मौके पर कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, सुनीता गुप्ता, सुभाष गुप्ता, विनोद सिंह, दीपक जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने की जांच, कोटेदार पर दर्ज कराया मुकदमा
हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, डीजे पर थिरकते रहे श्रद्धालु >>