सादात में एनएसएस शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों से की गई अपील





सादात। क्षेत्र के सवास स्थित शैलेष महाविद्यालय में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन किया गया। अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। प्रबंधक संजय यादव पप्पू व प्राचार्य डा. फूलचंद यादव ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रासेयो से परसेवा और अनुशासन की सीख मिलती है। ये समय की महत्ता का बोध कराते हुए स्वयंसेवकों को समाज व राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित करता है। उन्होंने सप्तदिवसीय शिविर के दौरान दी गयी जानकारी को जीवन में उतारते हुए दूसरों को भी इससे लाभांवित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी रामचंद्र ने चयनित बस्ती आसपुर में सात दिन तक किये गये सेवा, श्रमदान व जनजागरण कार्य का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिक्षक मनोज जायसवाल, राजू कुमार यादव, अशोक, अरविन्द, अभिषेक, राधेश्याम आदि ने एनएसएस की महत्ता एवं उपादेयता बताते हुए स्वयंसेवकों को जीवनोपयोगी जानकारी दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सही पोषण से होता है बीमारियों से बचाव, 20 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा पोषण पखवाड़ा
बेसिक शिक्षा की परीक्षा में मिली बड़ी लापरवाही, 2022 के ही प्रश्नपत्रों के सिर्फ वर्ष बदलकर करा दी गई परीक्षा, बीएसए को डीएम ने लगाई लताड़ >>