उप्र प्राशिंस के सादात इकाई की हुई बैठक, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा





सादात। क्षेत्र के मंजुई स्थित कम्पोजिट विद्यालय पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सादात इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों की समस्या, कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा शिक्षकों का अपमान व उत्पीड़न करने, प्रशासनिक समस्याओं आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा अहमदाबाद में होने वाले अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक सम्मेलन में सादात के शिक्षकों के भाग लेने के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर मंत्री अवनी कुमार, उप्राशिसं के ब्लाक मंत्री महेंद्र कुमार, संतोष सिंह, राकेश कुमार पांडेय, शीतला यादव, अभिषेक यादव, संजय प्रताप बरनवाल, आशीष पाठक, कमला, रामअवध यादव, शैलेंद्र शर्मा, नन्दलाल, अख्तर अली, अखिलेश यादव आदि रहे। अध्यक्षता रणवीर यादव ने की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज सहित सादात के कई कॉलेजों में चल रहे एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर का हुआ समापन
धूमधाम से निकाली गई साईं पालकी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ >>