कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज सहित सादात के कई कॉलेजों में चल रहे एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर का हुआ समापन





सादात। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध सादात के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा पीजी कालेज, केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी, समता पीजी कालेज सादात, बापू महाविद्यालय सादात, दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी, आरजे डिग्री कालेज रामपुर बलभद्र, रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। वक्ताओं ने रासेयो से परसेवा और अनुशासन की सीख मिलने की बात कहते हुए शिविर में दी गयी जानकारी को जीवन में उतारने और दूसरों को भी इससे लाभान्वित करने का आह्वान किया। अंतिम दिन कार्यक्रम अधिकारियों ने सात दिन तक किये गये सेवा, श्रमदान व जनजागरण कार्य का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कृष्ण सुदामा पीजी कालेज मरदापुर के शिविरार्थियों ने सात दिन तक बक्सूपुर मलिन बस्ती में साफ सफाई और जनजागरण का कार्य किया। प्राचार्य डा. जयराम यादव, कार्यक्रम अधिकारी अनिल राय, एकरामुल्लाह, शिक्षक हरिशंकर मिश्रा, सुशीला यादव, श्वेता पांडेय, संतोष भारती, राम भरोस यादव, सुरेश यादव आदि के साथ ही शिविरार्थी चांदनी, डिम्पल, साधना, मनीषा, अन्नू, आभा, शिल्पा, रंजना, संजना, शीतल आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में समता पीजी कॉलेज सादात के शिवार्थियों ने श्रमदान और योगाभ्यास किया। समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, रोशन कुमार, विमल गुप्त, प्रभाकर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार राय, अरुण कुमार यादव आदि रहे। इसी कड़ी में केदार फौजदार महाविद्यालय शादियाबाद गुरैनी के शिविर के अंतिम दिन कालेज प्रशासन ने प्रावि. गुरैनी व प्रावि. चकमहताब के बच्चों को पठन सामग्री में कापी, पेन, पेन्सिल, रबड़ आदि प्रदान किया। इस दौरान प्रबंधक सुरेन्द्र यादव, संरक्षक रामबृक्ष यादव, प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारी बाबूलाल यादव, धर्मेंद्र राज, विजय प्रकाश, नागेंद्र प्रजापति, दीपामाला विश्वकर्मा, जितेंद्र राहुल, सुधीर यादव, अरविंद कुमार, विंध्याचल, योगेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, अमरजीत यादव आदि रहे। उधर बापू महाविद्यालय सादात में शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह, उमेश सिंह, पूनम, रविन्द्र, राकेश पावन, विकास आदि ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। इसी कड़ी में दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी के प्राचार्य डा. बंगाली सिंह यादव और कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्ञानवती सिंह यादव मौजूद रहे। वहीं आर. जे. डिग्री कॉलेज रामपुर बलभद्र के शिविर के समापन में प्राचार्य संतोष कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनीश कुमार पांडेय, प्रतिभागी छात्र प्रदीप कुमार, आशुतोष चौहान, अंकिता चौहान, अर्चना सिंह, कविता यादव, अनुराधा सिंह, रुचि गुप्ता, अर्चना कुमारी, मनोज यादव, प्रिया सिंह आदि रहे। उधर रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र के समापन कार्यक्रम में प्रबंधक मुसाफिर यादव, प्राचार्य डॉ महेंद्र राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारसनाथ दास, सरोज यादव आदि के साथ ही शिविरार्थी हर्ष राज सिंह, आशीर्वाद राय, संतोष यादव, प्रिया सिंह, सपना, आराधना सिंह, शिल्पा यादव, सुमन कुमारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तहसीलदार ने लेखपालों को दिया सीसीई एग्री एप का प्रशिक्षण, किसानों को करेंगे लाभान्वित
उप्र प्राशिंस के सादात इकाई की हुई बैठक, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा >>