मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा के तीसरे दिन सरकार ने दी बड़ी चोट, लखनऊ में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क





गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट से 10 साल की सजा मिलने के बाद अब सरकार ने दोहरी चोट कर दी है। लखनऊ में एक बार फिर से गाजीपुर जिला प्रशासन ने 8 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करके झटका दिया है। मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर स्थित दर्जी टोला निवासी मुख्तार अंसारी की मां राबिया खातून के नाम पर लखनऊ के मोहल्ला डालीबाग तिलक मार्ग पर स्थित 386.1524 वर्ग मीटर का भूखंड 4.50 करोड़ का है। इसके अलावा मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य एजाज अंसारी उर्फ एजाज उल हक अंसारी पुत्र मजहरूल अंसारी की पत्नी फहमिदा अंसारी के नाम से भी वहीं पर 231.04 वर्ग मीटर की 3.50 करोड़ की जमीन खरीदी गई है। दोनों जमीनों को गाजीपुर जिला के प्रशासन ने डुगडुगी बजवाकर कुर्क कर दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंद रेजीडेंसी में डीएसओ ने मारा छापा, सैकड़ों किलो मिली ये खतरनाक सामग्री, मुकदमा दर्ज
जानवर को बचाने में खाई में पलटी कार, 4 घायल, 2 गम्भीर हाल में रेफर >>