भाजपा नेता व खंड विकास अधिकारी ने छात्रों में बांटा स्मार्टफोन





शादियाबाद। क्षेत्र के अकरावं स्थित महाविद्यालय स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता व बीडीओ अरविन्द यादव ने स्मार्टफोन वितरित किया। कहा कि यह छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है, जिसका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं को इसका सही इस्तेमाल करने और साइबर क्राइम से सावधान रहने की हिदायत दी। युवाओं को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित किये जाने की सराहना की। कहा कि आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इसकी बहुत अहमियत है। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होने के साथ ही छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। प्रबंधक समर बहादुर सिंह ने इसके लिए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी इसे अपना कैरियर संवारने के लिए इस्तेमाल करें। कहा कि इससे युवा तकनीकी रूप से मजबूत होंगे। इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. चंद्रकेश कुशवाहा, ओमकार सिंह, विवेक सिंह, जगदीश सिंह, अभिमन्यु, रोहित, वीरेन्द्र राम, नीता प्रजापति, देवीशरण पाण्डेय, रम्मन राम, राकेश आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टी-20 विश्वकप में भारत की जीत के लिए विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी सूर्यकुमार की मां ने रखा व्रत, मांगी मन्नत
डिप्टी सीएम समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का डॉ. विजय यादव ने अंधऊ हवाई पट्टी पर किया जोरदार स्वागत, कई मंत्री पहुंचे >>