बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की दुरूस्ती के लिए डीपीओ ने कसी कमर, औचक निरीक्षण में मिली खामियों पर दी अंतिम चेतावनी





मरदह। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में लंबे समय से चली आ रही खामियों को अब दूर करने के लिए नवागंतुक जिला कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार दुबे ने पूरी तैयारी कर ली है। इसे लेकर शनिवार को उन्होंने बिरनो और मरदह परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों जगहों पर पोषाहार कक्ष की गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्हें पोषाहार कक्ष की खिड़की टूटी हुई मिली। जिसे उन्होंने तत्काल सही कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजर से उनके भ्रमण का प्रोग्राम मांगा जो सुपरवाइजर के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका। साथ ही पोषाहार का वितरण रजिस्टर पर भी वितरण का अंकन सही तरीके से ना होने पर उन्होंने उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर किया। सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना में पोषाहार प्राप्ति के अगले दिन ही सभी केंद्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित हो, साथ ही शासन के मासिक कैलेंडर के सामुदायिक गतिविधियों के अनुसार एक ही दिन पूरे माह का 3 पैकेट पोषाहार का वितरण शत -प्रतिशत लाभार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अब से फील्ड विजिट के दौरान सत्यापन न होने की दशा में विभागीय कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा विभाग को निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने के दिया गया प्रारूप भी सही रूप में नहीं मिल पाया जिस पर श्री दुबे ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया और भविष्य में ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीडीपीओ, सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि वह अपने फील्ड भ्रमण कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दें, ताकि विभाग की छवि में कुछ सुधार आ सके। मरदह बाल विकास परियोजना के अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि स्टोर में पड़े हुए आयरन की उपलब्धता प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर समय से निर्गत होना सुनिश्चित हो। साथ ही सभी विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी समय से हो। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की पोषण मिशन के तहत शासन के द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार जो भी निर्देश दिए गए हो उसका अवश्य पालन किया जाए। सीडीपीओ व सुपरवाइजर को निर्देश देते हुए कहा कि आगे से पोषाहार का समय से वितरण करें, अगर समय से वितरण करना नहीं पाया गया तो आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
मछली मार रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत, मौत देख हलकान हो गए साथी >>