विद्यालयों के निरीक्षण को पहुंची टीम तो मचा हड़कंप, बच्चों से भी पूछे सवाल, प्रधानाचार्यों को दी चेतावनी





विद्यालयों के निरीक्षण को पहुंची टीम तो मचा हड़कंप, बच्चों से भी पूछे सवाल, प्रधानाचार्यों को दी चेतावनी बहरियाबाद। क्षेत्र के चकसदर व चकफरीद स्थित प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने के लिए शनिवार को सादात की बीआरसी टीम धमक पड़ी। इस दौरान औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में हड़कम्प की स्थिति बन गई। जिसके बाद हर विद्यालय अपने अपने सुधार में जुट गया। वहीं टीम द्वारा विद्यालय में कक्षावार नामांकित छात्रों की उपस्थिति की जांच करने के साथ ही कक्षा में मौजूद बच्चों से पढ़ाई के सम्बन्ध में भी प्रश्न पूछे गए। वहीं विद्यालय के भौतिक सत्यापन के साथ कम्पोजिट ग्रांट, खेल-कूद सामग्री, पुस्तकालय के लिए क्रय की गई पुस्तकें, बाउंड्री वाल सहित अन्य पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया। नामांकित छात्रों की संख्या के अनुरूप शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापको को चेतावनी भी दी गई। कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इस मौके पर टीम में अच्छेलाल, शीतला प्रसाद यादव आदि शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ....और जब ‘दिव्यांग’ ने अपने ‘कल्याण’ के लिए ‘दिव्यांग कल्याण मंत्री’ से लगाई गुहार
कोई कितना भी करीबी हो, अशोभनीय काम करे तो छिपाएं नहीं बल्कि हमें बताएं - खालिद जमां >>