कोई कितना भी करीबी हो, अशोभनीय काम करे तो छिपाएं नहीं बल्कि हमें बताएं - खालिद जमां





सैदपुर। महिला कल्याण व पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता कवच कार्यक्रम के तहत शनिवार को क्षेत्र के लच्छीपुर के श्री बेनी सिंह इंटर कालेज समेत रावल के हरदेव इंटर कालेज, श्री श्यामदेव इंटर कालेज, रावल स्थिति प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों को बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों, चाइल्ड लाइन 1098 हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, आशा ज्योति केंद्र हेल्पलाइन 181, 182, 101, 108, 1078 व 112 के हेल्पलाइनों की जानकारी दी गई। एसआई खालिद जमां ने बच्चों को गुड टच-बैड टच बताने के साथ ही बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों का शारीरिक अथवा मानसिक शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही। कहा कि चाहे कोई कितना भी करीबी हो, अगर वो आपसे कोई अशोभनीय हरकत करता हो तो पहले अपने परिजनों को बताएं। फिर भी कोई लाभ न हो तो अपने शिक्षकों को बताएं। बताया कि इसके अलावा आप 1098, 1090 या डायल 100 पर फोन कर के भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। बताया कि किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि बच्चों को अब गलत के खिलाफ डटकर सामना करने की आवश्यकता है। इसके पश्चात विद्यालय में ही बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट आदि के भी कुछ दांव पेंच सिखाए गए। इस मौके पर महिला आरक्षी कविता, मनोवैज्ञानिक शालिनी गुप्ता, प्रधानाचार्य ओमकार नाथ मिश्रा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विद्यालयों के निरीक्षण को पहुंची टीम तो मचा हड़कंप, बच्चों से भी पूछे सवाल, प्रधानाचार्यों को दी चेतावनी
बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के दांव पेंच >>