ग्राम पंचायतों ने क्यों डंप किया है धन इसकी करा रहे हैं जांच, योजनाओं के पात्र चयन में नहीं चलेगी अब प्रधान व सचिव की मनमानी - अनिल राजभर





सादात/भीमापार। सूबे के पिछड़ावर्ग, दिव्यांग कल्याण, होमगार्ड व प्रादेशिक विकास दल के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सादात में आयोजित जन चौपाल में हिस्सा लेने पहुंचे। आमजन व अधिकारियों संग जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं सुनीं और उनके निस्तारण की बात कही। कहा कि जनता के रोटी, कपड़ा, मकान समेत सभी बुनियादी सुविधाओं तथा जरूरतों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार दृढ़ संकल्पित है। कहा कि वो गांव, गरीब, किसानों, महिलाओं तथा नौजवानों के कल्याण के लिए अधिकतर धन खर्च कर रही है। बताया कि आज ग्राम पंचायतें बेहद मजबूत स्थिति में हैं लेकिन उनका धन डंप हो रहा है। ऐसे में अगर उस धन का पूरा उपयोग किया जाए तो सरकार के सारे काम और योजनाओं का लाभ जनता को मिलना संभव हो जाएगा तथा लोगों की समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा। कहा कि ग्राम प्रधानों के खाते में पैसा डंप क्यों है इसके लिए हम अपने विधानसभाओं में जांच करवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक गांव फुलवरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के प्रधान द्वारा लगभग दो करोड़ रूपया डंप रखा गया है। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की प्रवृति पर रोक लगाने की जरूरत है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि आवास तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए उन्हें ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी या किसी अन्य के यहाँ दौडने या चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है और न ही किसी को कोई पैसा देने की जरूरत है। सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत है। कहा कि अब प्रधान व सचिव चाहें या न चाहें, पीएम मोदी ने ऐसी व्यवस्था की है कि जो पात्र है उसे सीधा लाभ मिलना तय है। इसके पश्चात उन्होंने किसानों तथा भूमिहीन गरीब मजदूरों को श्रम मंत्रालय मे पंजीकरण कराने का सुझाव भी दिया ताकि सरकार के सब्सिडी और योजना का लाभ पात्रों को मिल सके। स्पष्ट रूप से कहा कि गरीबों के विकास व उनके उत्थान के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। बिजली समस्या पर कहा कि प्राकृतिक बाधाओं के कारण कई बार समस्याएं आ जाती हैं। इसके अलावा अन्य कोई भी समस्या बिजली के बारे में सामने नहीं आई है। अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि गांव की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान अगर आप अपने स्तर से करेंगे तो ज्यादातर लोग न्यायालयों का चक्कर लगाने से बच जाएंगे। लोगों से कहा कि सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है, हमारा ये सोचना है कि हम जो योजना बना रहे हैं उससे किसानों, गरीबों मजदूरों, महिलाओं की जिंदगी को बेहतर से बेहतर कैसे बनाकर उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके। कहा कि इस वक्त चुनाव नहीं है लेकिन हमारी सरकार आप सभी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सीधे आप तक पहुंच रही है। कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, अधिकारी आज गांव-गांव पहुंचकर सरकार की योजनाओं की जानकारियां दे रहे हैं। कहा कि पिछली सरकारों ने जो गड़बड़ियां की हैं उन्हें सुधारने में अब भी काफी समय लगेगा लेकिन फिलहाल सरकार अगर अपना 100 प्रतिशत प्रयास कर रही है तो थोड़ा सहयोग आप भी दीजिए। कार्यक्रम के अंत में कलवारी में ओमप्रकाश राम व रमाशंकर राजभर ने बसपा छोड़कर मंच से मंत्री के द्वारा भाजपा की सदस्यता भी ली। इस मौके पर भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर, जिला पिछड़ा वर्ग दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, रघुवंश सिंह पप्पू, नरेन्द्र पाठक, शशिकान्त शर्मा, श्यामनरायन राम, इन्द्रदेव कुशवाहा, दीनानाथ खरवार, नन्दा राजभर, अशोक पांडेय, प्यारेलाल वर्मा, उमाशंकर यादव, संदीप सिंह सोनू, मयंक जायसवाल, लाल परिखा पटवा, सुदामा राम आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राज्यमंत्री अनिल राजभर के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश सरकार लाएगी नया कानून, दो सालों तक करना होगा ऐसा >>