प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश सरकार लाएगी नया कानून, दो सालों तक करना होगा ऐसा





सादात। नगर के ब्लाक मुख्यालय के बगल में स्थित न्यू पीएचसी परिसर में बीते एक दशक से बनकर तैयार 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन शनिवार को हो गया। उद्घाटन सूबे के दिव्यांग कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इसके पश्चात प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ऐसा नियम बनाने पर विचार कर रही है कि अब आगे से उत्तर प्रदेश में शिक्षण प्रशिक्षण लेने वाले चिकित्सकों को कम से कम दो वर्षों तक उत्तर प्रदेश में अपनी सेवा देनी होगी तभी इन्हें देश से बाहर जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज व प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। बताया कि चिकित्सकों की कमी सबसे बड़ी समस्या यही है कि यहां के चिकित्सक देश के बाहर जाना चाहते हैं। कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व दवाओं की कमी को दूर करने के प्रति बेहद संजीदगी के साथ कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार दिन प्रतिदिन बेहतर उपाय कर रही है। मंत्री ने कहा कि सबको अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है। किसानों, मजदूरों व गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए हम तत्पर हैं। लेकिन इसमें जनता का भी सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी मौर्य ने राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए सीएचसी पर एक्सरे मशीन समेत अन्य आवश्यक उपकरणों की मांग की। जिस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि एक माह के अंदर उन्हें लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जिसके बाद लोगों ने खूब तालियां बजाईं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी समेत केंद्र अधीक्षक डा. आर प्रसाद, डा. रामजी सिंह, डा. निष्ठा यादव, भाजपा के रामहित राम, मुराहू राजभर, राजेश राजभर, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, श्यामनरायन राम, शशिकान्त शर्मा, उमाशंकर पाल, अशोक पांडेय, शिवपूजन चौहान, शिवानन्द सिंह, प्यारे लाल वर्मा, संदीप सिंह आदि मौजूद थे। संचालन शैलेष सिंह बागी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम पंचायतों ने क्यों डंप किया है धन इसकी करा रहे हैं जांच, योजनाओं के पात्र चयन में नहीं चलेगी अब प्रधान व सचिव की मनमानी - अनिल राजभर
कार्यालय पर जन सुनवाई करेंगे एमएलसी >>