मुख्तार के बिसरा जांच को अफजाल अंसारी ने बताया फर्जी, पारसनाथ राय के विद्यालय भवन पर लगाया गंभीर आरोप





गाजीपुर। मुख्तार अंसारी मौत के बाद आज बिसरा रिपोर्ट आया है। जिस पर एक बार फिर से सांसद व मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने बिसरा रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है। जंगीपुर के रजईपुर में लोगों को संबोधित करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी के बिसरा की जो जांच रिपोर्ट आई है, वो सही नहीं है। कहा कि मुख्तार की जेल में मौत के बाद एफआईआर किसने लिखाई, मामले की जांच किससे करा रहे हैं, लाश का पोस्टमार्टम किसने कराया, बिसरा की जांच किससे कराई, ऐसे में जब सरकार खुद ही इसमें शामिल है तो सरकार की इन एजेंसियों पर कितना विश्वास करें। कहा कि जब मैं गया था कि चिकित्सक थर-थर कांप रहा था और मुझे अपना फोन नंबर तक नहीं दे रहा था। पूछने पर कहा कि इसके लिए प्रतिबंधित किया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से भी नहीं मिलने दिया गया। कहा कि मुख्तार को जहर देकर मारने का आरोप है। ऐसे में मुख्तार के नाखून व बाल की जांच क्यों नहीं की गई। क्योंकि ऐसा करने से जहर दिए जाने की बात स्पष्ट हो जाती। आरोप लगाया कि बिसरा जांच के दौरान पदासीन अधिकारी को हटाकर दूसरे अधिकारी से जांच कराई गई। कहा कि सरकार किसी और को कुछ नहीं करने दे रही और अपने ही लोगों से काम करा रही है। मेरी मांग थी कि लाश का पोस्टमार्टम एम्स के चिकित्सक से कराया जाए। लेकिन सरकार ने नहीं कराया। कहा कि जब किसी कैदी की जेल या पुलिस अभिरक्षा में मौत होती है तो उसकी मजिस्ट्रेटियल जांच की जाती है। कहा कि इस समय कोई भी जांच कर रहा है। सरकार अपने अपराध को छिपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। कहा कि 24 तारीख को उनके औकात की परीक्षा होगी। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय पर बड़ा व गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जम्मू कश्मीर के एलजी ने भेजा है। कहा कि उनके विद्यालय कैसी जमीनों पर बने हैं, इसका खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा। कहा कि उनका विद्यालय पोखरे की जमीन पर बना है। बिना किसी का नाम लिए नकल माफिया होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नकल के लिए बदनाम गाजीपुर जिले में जो सेंटर कटवाता व दिलवाता है, अब वो जनता की बीच आ गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने तहसील में की बैठक, दिया निर्देश
बहरियाबाद के अतिप्राचीन हनुमान मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन, देर रात तक चला कार्यक्रम >>