जखनियां : हथियाराम सिद्धपीठ में डिवाइडर व सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद दामन साफ करने में जुटा जिला पंचायत





जखनियां। स्थानीय हथियाराम के सिद्धपीठ में जिला पंचायत द्वारा बनवाए गए सड़क व डिवाइडर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद पूरे अमले में हड़कंप मच गया।योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद भाजपानीत जिला पंचायत में ऐसे भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद मंगलवार की सुबह ही तत्काल निर्माण सामग्री मौके पर भेजकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। बता दें कि 6 माह पूर्व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन के दौरान इस सड़क व डिवाइडर को जिला पंचायत द्वारा 1 करोड़ रूपए की लागत से बनवाया गया था। लेकिन कुछ ही दिन बीतने के बाद सड़क पर दलदल जैसी स्थिति पैदा हो गई। वहीं सोमवार को बागवानी के लिए पहुंचे मजदूर ने जैसे ही डिवाइडर को छुआ, वो भरभराकर धराशायी हो गया। जिसमें मजदूर की जान बाल-बाल बच गई। इसके गिरने के बाद जिला पंचायत के इस कार्य को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और लोग आरोप लगाने लगे। जिसके बाद तत्काल उक्त डिवाइडर की मरम्मत शुरू कर दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बेटी का डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने बेटी संग गाजीपुर आ रहा था पिता, तेज रफ्तार डंफर ने दोनों को उतारा मौत के घाट
हनुमान जयंती पर क्षेत्र भर के हनुमान मंदिरों पर हुए धार्मिक आयोजन, धूप के बावजूद भंडारे में नहीं कम हुआ उत्साह >>