जखनियां में मां दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा, गांव में निकली कलश यात्रा





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह में नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा गांव के पोखरा स्थित शिवालय से शुरू होकर काली मां स्थल, शहाबपुर, मुबारकपुर होते हुए मंदिर परिसर में पहुंची। इस दौरान बैंड बाजे के साथ श्रद्धालु चल रहे थे। आगे महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश रखकर चल रही थीं। मंदिर पहुंचने के बाद काशी के विद्वान डॉ राजेश्वर पांडे द्वारा बेदी पूजन के साथ ही प्रतिमा का अन्नाधिवास व जलाधिवास कराया गया। इसके पश्चात बुधवार को मंदिर में भव्य ढंग से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के प्रकाश चंद पांडे सपत्नीक मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलवामा हमले के शहीदों व दुर्घटना में मृत रोहित की याद में युवाओं ने सैदपुर में किया कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि
हॉकी, कुश्ती व कबड्डी जैसों खेलों से बनी है भारत की संस्कृति, हमें गर्व है कि करमपुर में तैयार होते हैं इन खेलों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी - पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह >>