जिले के सभी 402 सेंटरों पर मना किशोरी दिवस, आयरन की गोलियों व पोषाहार संग हुई स्वास्थ्य की जांच





ग़ाज़ीपुर। राज्य सरकार के पोषण मिशन योजना के तहत शुक्रवार को पूरे प्रदेश में किशोरी दिवस मनाया गया। इसी क्रम में गाजीपुर के 402 एएनएम केंद्रों पर भी किशोरी दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी एएनम अपने केंद्रों पर आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर, ग्राम प्रधान के साथ ही गांव की किशोरियों और महिलाओं के साथ उपस्थित रहीं। किशोरी दिवस पर इन केंद्रों पर सभी 11 से 14 साल की किशोरियों का वजन, ऊंचाई और स्वास्थ्य की जांच करने के साथ उनकी हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच की गई। जिन किशोरियों में हीमोग्लोबिन की मात्रा 7 प्रतिशत से कम पाई गई उन्हें तत्काल आयरन की गोलियां उपलब्ध कराई गई और भविष्य में भी लगातार आयरन की गोली खाने की सलाह दी गयी। जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि जनपद में एक लाख 45 हजार स्कूल जाने वाली किशोरियां हैं जबकि 4200 किशोरियां ऐसी हैं जो स्कूल नहीं जातीं। इन सभी के स्वास्थ की जांच कर आज उन्हें हेल्थ कार्ड जारी किए गए हैं। जखनिया ब्लॉक के जखनियां नगरी एएनएम केंद्र के साथ ही जलालाबाद, कोठियां सहित 27 एएनएम केंद्र पर किशोरी दिवस का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर आई हुई सैकड़ों किशोरियों के वजन व लंबाई नापने के साथ ही रक्त की जांच की गयी एवं टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर पोषाहार भी वितरित किया गया। सदर ब्लाक के बबेड़ी आंगनबाड़ी केंद्र पर किशोरी दिवस के अवसर पर किशोरियों को आयरन की गोलियां खिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। साथ ही सभी को स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका व वीरांगना दल के बारे में बताया गया व उनके नियमित आयरन सेवन से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। परिजनों को बताया गया कि वो किस उम्र में बच्चों के विवाह करें। इस मौके पर सदर परियोजना अधिकारी अंजू सिंह, सीडीपीओ धनेश्वर, सुपरवाइजर तारा सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिया के नीचे मिले अज्ञात मृतक की सोशल मीडिया से हुई शिनाख्त, 3 दिनों से था घर से लापता
वाराणसी : विश्व महिला दिवस विशेष! कराटे की नेशनल चैंपियन को सम्मानित कर छात्रों ने मनाया महिला दिवस >>