वाराणसी : विश्व महिला दिवस विशेष! कराटे की नेशनल चैंपियन को सम्मानित कर छात्रों ने मनाया महिला दिवस





वाराणसी। विश्व महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय की छात्रा गौरी पाठक को परिसर में ही सम्मानित किया गया। गौरी ने बीते दिनों हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और मेडल जीतने के बाद शुक्रवार को गौरी का प्रथम आगमन हुआ। गौरी के आने पर छात्र नेता विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में हिंदी विभाग के शिक्षक व छात्र छात्राओं ने गौरी को पुष्पगुच्छ देकर व मुंह मीठा कराकर गर्मजोशी से स्वागत किया। ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी गौरी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने के साथ ही पूर्व में जापान में बीते मई में आयोजित एकेएस कैडेट जूनियर अंडर 21 चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। हालांकि उस प्रतियोगिता में भारत के हाथ मेडल नहीं लग पाया था लेकिन उस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की हार ने उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता की जीत के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया था। अब तक वो एशियन खेलों के लिए कई कैंप भी कर चुकी हैं। गौरी के स्वागत के बाद हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनीता सिंह ने कहा कि आज गौरी ने सिर्फ अपने परिजनों का ही नहीं बल्कि पूरे महाविद्यालय व वाराणसी का सिर गर्व से ऊंचा किया है। कहा कि अब वो जमाने लद गए जब महिलाओं को कमतर समझा जाता था। आज न सिर्फ वो स्वालंबी हैं बल्कि दूसरों को स्वालंबी बनाने का काम समाज में कर रही हैं। इस मौके पर डॉ. सपना सिंह. डा. निकिता, डा. अनिल सिंह, राजेश, हंसराज चौबे, प्रिया, स्मिता, पूजा, पिंकी, शिवा तिवारी, सीमा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के सभी 402 सेंटरों पर मना किशोरी दिवस, आयरन की गोलियों व पोषाहार संग हुई स्वास्थ्य की जांच
ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम >>