लालसा इंटरनेशनल स्कूल में नई शिक्षा नीति के साथ शुरू हुआ नया शिक्षण सत्र, पहले दिन बच्चों के बीच हुई आकर्षक प्रतियोगिता





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार से नई शिक्षा नीति के साथ 2023-24 का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया। इस दौरान सत्र के पहले दिन कक्षा एक से तीसरी तक के बच्चों के लिए एक बेहद मजेदार और प्रतिस्पर्धी खेल फ्लैट रेस और रन विद बॉल रेस का आयोजन किया गया। जिसे बच्चों ने खूब पसंद किया। इस दौरान प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बताया कि इस खेल का मुख्य उद्देश्य ये था कि इस मजेदार खेल के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं का सर्वांगीण विकास किया जा सके। कहा कि इसके लिए कक्षा एक से तीसरी तक के सभी बच्चों के हाउस टीमों में प्रतिस्पर्धी गेम फ्लैट रेस और रन विद बॉल रेस का आयोजन किया गया। बताया कि इसमें बच्चों को शुरुआती बिंदु से चलकर आस-पास रखे बॉल को एक हाथ से उठाकर दिये गये बॉस्केट में रखते हुए अंतिम बिंदु तक जाना था। इस खेल से बच्चों की शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास करने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया गया। बताया कि बच्चों ने अपनी आत्मनिर्भरता, कल्पना और इच्छाशक्ति का उपयोग करके आज इस खेल के माध्यमस े कठिनाइयों से निपटना सीखा। प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया कि सभी बच्चों में अलग-अलग प्रतिभाएँ होती हैं। ऐसे में सभी बच्चों की शारीरिक व मानसिक क्षमता के सर्वांगीण विकास करने के साथ ही उन्हें और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर बच्चों के बीच इस तरह की अनोखी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है। इस मौके पर शिक्षिका रंजना मिश्रा, रीमा सिंह, शिक्षक अश्वनी प्रियदर्शनी, बिन्देश यादव आदि ने कार्यक्रम आयोजित कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना स्थित घर पहुंचा सैनिक का पार्थिव शरीर, एसडीएम आदि ने पुष्पचक्र देकर दी अंतिम विदाई
निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी ने पुलिस लाइन में कराया दंगा नियंत्रण अभ्यास, पीआरवी की देखी स्थिति >>