सिधौना स्थित घर पहुंचा सैनिक का पार्थिव शरीर, एसडीएम आदि ने पुष्पचक्र देकर दी अंतिम विदाई





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना निवासी सैनिक राधामोहन यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव आया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मच गई। ड्यूटी पर निधन होने के बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव निवासी राधामोहन यादव 54 पुत्र स्व. जयकरन यादव चेन्नई में तैनात थे। बुधवार की रात हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया था। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को सिधौना गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचा। शरीर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। एसडीएम पुष्पेंद्र पटेल, तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, एसओ संजय मिश्रा आदि ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान 39 जीटीसी वाराणसी के सैनिकों ने राजकुमार शाही के नेतृत्व में मातमी धुन बजाकर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाई अवधेश यादव, रामअवतार यादव ने अपने भाई को नम आंखों से विदाई दी। पूरा क्षेत्र भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा, राधामोहन नाम रहेगा, राधामोहन अमर रहे’ के नारों से गूंज रहा था। नारों के साथ बलिदानी की शवयात्रा कैथी गंगा घाट पर पहुंची। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव ने शहीद परिवार को सांत्वना दी। राधामोहन अपने पीछे पत्नी माधुरी सहित दो पुत्र विशाल यादव, अनमोल यादव व एक पुत्री श्रेया यादव छोड़ गए हैं। इस मौके पर जिपं सदस्य कमलेश यादव, आशीष यादव, कृष्णानंद सिंह, शिवाजी मिश्र, अनिल सिंह, दीना यादव, प्रधान प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज के दो अलग-अलग गांवों में हुए विवाद में 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालसा इंटरनेशनल स्कूल में नई शिक्षा नीति के साथ शुरू हुआ नया शिक्षण सत्र, पहले दिन बच्चों के बीच हुई आकर्षक प्रतियोगिता >>