नर्सिंग की प्रशिक्षुओं ने गांवों में जाकर लोगों को किया मलेरिया के बाबत जागरूक, बताए लक्षण





सादात। क्षेत्र के आतमपुर छपरा स्थित बाबा गजाधर दास नर्सिंग कालेज की प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस पर डढ़वल और डोरिया गांव के ग्रामीणों को मलेरिया रोग के बारे में जागरूक किया। साथ ही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को रोग के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी। कालेज के प्रबंधक मन्नूलाल यादव ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। हर साल हजारों लोग इससे संक्रमित और काल कलवित होते हैं। मलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है। कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक है कि अपने घर के पास साफ सफाई रखें व मच्छर पनपने वाले स्त्रोतों को नष्ट करें। प्राचार्य सहरूद्दीन ने बताया कि मलेरिया से संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काटने के 6 से 8 दिन के बाद लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें तेज बुखार, थकान, सिर दर्द, पेट में दर्द, चक्कर आना, बेहोशी आना, एनीमिया, मांसपेशियों के दर्द, उल्टियां होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इस दौरान शिक्षिका आरती यादव, सुमन यादव, डा. सौरभ भारद्वाज, एम. खान आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में निकाय चुनाव में सिर्फ 9 दिन शेष और बसपा ने आखिरी मौके पर बदल दिया अपना सेनापति, चर्चाएं तेज
धूमधाम से मना सैय्यद हजरत का सालाना उर्स, दूर दराज से जुटे जायरीन >>