भाजपा के 4 विधानसभाओं के कार्यशाला का हुआ आयोजन, दिया गया प्रशिक्षण





गाजीपुर। भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मुहम्मदाबाद, जमानियां, जंगीपुर व गाजीपुर सदर विधानसभा के कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता समाज के लिए सदैव महत्वपूर्ण है। क्योंकि वो निजिगत स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सर्वस्व न्यौछावर करते हुए सेवा कार्य करता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक तथा भौगोलिक आधार पर हर वर्ग और हर क्षेत्र को नेतृत्व प्राप्त हो, सबका समान भाव से सम्मान और विकास हो, इस उद्देश्य को लेकर भाजपा कार्य करती है। उन्होंने कार्य योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बूथों के मजबूती के संकल्प को दोहराया। लोकसभा संयोजक सुशील उपाध्याय ने कहा कि बूथ संरचना भाजपा की महत्वपूर्ण राजनीतिक कड़ी है और इसकी मजबूती भाजपा को मजबूती प्रदान करती है। कहा कि स्थितियां चाहे जो रही हों, भाजपा का सच्चा कार्यकर्ता कभी भी लक्ष्यहीन नहीं रहा। वह सदैव समाज में अपनी जिम्मेदारियों के लिए ईमानदारी से संघर्ष करता रहा है। इस मौके पर लोकसभा विस्तारक रविप्रकाश, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, निवर्तमान चेयरमैन सरिता अग्रवाल, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, साधना राय, मनोज बिंद, गुलाम कादिर राईनी, विनोद अग्रवाल, गोपाल राय, विनीत शर्मा, पवंजय पांडेय, सुनील गुप्ता, रासबिहारी राय, मयंक जायसवाल, अमरेश गुप्ता, किरन सिंह, अमित चौरसिया, अभिनव सिंह आदि रहे। अध्यक्षता विस प्रभारी रामनरेश कुशवाहा व संचालन मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने किया। वहीं वृत्त जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने लिया व आभार लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< द्विअर्थी गानों की बलि चढ़ रहे पारंपरिक फागुन गीत, सिर झुकाकर गुजरने को विवश हैं युवतियां व महिलाएं
हर साल भाईचारे का संदेश लेकर आती है होली, मार्गदर्शन के अभाव में अभद्र होता जा रहा त्योहार - पूर्व विधायक >>